MP SLET 2016 EXAM DATE असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के बाद

भोपाल। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में खाली 2371 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टेट एलेजेविलटी टेस्ट (स्लेट) होगा। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए 22 अगस्त को होने वाली परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। दरअसल असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए स्लेट कराए जाने की मांग एक बार फिर उठ रही थी। अगर सरकार भर्ती प्रक्रिया से पहले स्लेट का आयोजन करती तो असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती एक बार फिर टल सकती थी। इसको देखते हुए शासन ने भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्लेट कराने का निर्णय लिया है। इससे उन उम्मीदवारों को राहत मिल गई है जो असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर चुके हैं और परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं।

सरकार ने वर्ष 1993 में कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती की थी। वर्ष 2003 में एससी, एसटी के करीब 750 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती हुई थी। इसके बाद वर्ष 2007-08 में 300 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती एमपी पीएससी के माध्यम से हुई थी। इस दौरान एससी, एसटी और ओबीसी के पद भरे गए थे। इन सब भर्ती प्रक्रिया के बाद से अब भर्ती हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए करीब 15 हजार आवेदन आए हैं।

एक बार निरस्त हो चुकी है भर्ती प्रक्रिया
शासन ने 2014 में सभी खाली पदों के लिए मप्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती करने का निर्णय लिया था। इसकी परीक्षा की तारीख भी तय कर दी थी, जिसे सितंबर 2015 में निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद वर्ष 2016 में नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 22 अगस्त को होना है।

तैयार हो चुका है स्लेट का सिलेबस
सरकार ने सहायक प्राध्याकों के लिए स्टेट एलेजेविलटी टेस्ट (स्लैट) वर्ष 2005 में आयोजित किया था। इसके बाद से यह परीक्षा नहीं हुई। इस परीक्षा को पहले पीईबी से कराने की तैयारी चल रही थी, लेकिन यूजीसी ने इस परीक्षा को एमपी पीएससी से कराने की बात कही है। इसके चलते सरकार अब स्लेट एमपी पीएससी से कराएगी।

--------
भर्ती के बाद होगा स्लेट
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में स्लेट नहीं कराया जा सकता है। अब स्लेट असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद होगा।
आशाीष उपाध्याय, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा

-----------
अभी भर्ती परीक्षा की तैयारी
हम असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की तैयारी कर हैं। एग्जाम निर्धारित तारीख पर होगा। सरकार स्लेट के नियम देगी तो उसकी परीक्षा कराई जाएगी। अभी स्लेट कराए जाने की सूचना नहीं आई है।
मनोहर दुवे, सचिव, एमपी पीएससी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });