भोपाल। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने एक बार पंजीयन की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके लिए उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन के कियोस्क पर जाकर पंजीयन के साथ अंगूठे का निशान देना पड़ेगा। बायोमीट्रिक के जरिए एमपी ऑनलाइन द्वारा अंगूठे का निशान लेने के बाद उम्मीदवार को पंजीयन नंबर मिल जाएगा। इसके माध्यम से छात्र कभी भी पीईबी की किसी भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हर परीक्षा के लिए बार बार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नहीं करना पड़ेगा।
नई व्यवस्था में पीईबी के किसी भी एग्जाम के लिए आवेदन करने वालों को सिर्फ पहली बार जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके आधार पर उन्हें स्थाई पंजीयन नंबर मिल जाएगा। इससे उन्हें पीईबी की अगली किसी भी परीक्षा में दस्तावेज लगाने की झंझट से छुटकरा मिल जाएगा। पंजीयन नंबर से सिर्फ फीस जमा करना पड़ेगी।
इसके लिए एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर्स पर बायो मैट्रिक मशीन रखी जा रही हैं। छात्रों को यहां अंगूठा स्कैन कर आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे। उनके दस्तावेज ऑनलाइन सुरक्षित रहेंगे। पीईबी ने पंजीयन नंबर को अपडेट करने की सुविधा भी दी है। अगर छात्रों को किसी प्रकार के दस्तावेज लगाने हैं तो वे अपने पंजीयन को अपडेट भी कर सकते हैं।
तीन स्तरों पर हो जाएगा निशान
एग्जाम कंट्रोलर आलोक चौबे के मुताबिक अभी पीईबी के एग्जाम में परीक्षा सेंटर और नियुक्ति के समय बायोमीट्रिक मशीन से अंगूठे का निशान लिया जाता है। अब आवेदन के साथ भी अंगूठे का निशान लेने की व्यवस्था शुरू हो गई है। हालांकि अंगूठे का निशान अभ्यर्थी को सिर्फ एक बार ही देना होगा।