इंदौर। पीएससी ने राज्यसेवा परीक्षा-2016 की ओएमआर शीट जारी कर दी है। 38440 उम्मीदवारों ने अपनी कॉपी देखने के लिए आवेदन दिया था।
आयोग ने आवेदकों की ओएमआर शीट स्कैन कर बुधवार को ई-मेल पर भेजी। आयोग के अनुसार 46 उम्मीदवारों को भेजा गया ओएमआर शीट का ई-मेल बाउंस हो गया। इन्हें दोबारा ई-मेल किया जा रहा है। यह व्यवस्था गत परीक्षा से ही लागू की गई है। इसमें उम्मीदवारों को रिजल्ट के पहले ही उनकी परीक्षा की कॉपियों की प्रति भेजी जा रही है।