आगरा। आगरा के डा. भीमराव अंबेडकर विवि के खंदारी में केंद्रीय राज्यमंत्री डा.रामशंकर कठेरिया के समर्थक और एनएसयूआई कार्यकर्ता भिड़ गए। दोनो पक्षों में मारपीट की बात सामने आ रही है। मामला तब बिगड़ा जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंत्री की बेटी की गाड़ी रोक ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शु्क्रवार दोपहर में केंद्रीय राज्यमंत्री की बेटी की गाड़ी कैम्पस में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रोक ली। और नारेबाजी करने लगे इसके बाद वहां मंत्री के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और दोनो पक्षों में विवाद शुरू हो गया।
इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंचा। बताया गया कि कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना पर राज्यमंत्री भी पहुंचे और लोंगों को शांत कराने के साथ ही पुलिस से शिकायत भी की।