
इस चालक की पहचान संदीप के रुप में हुई है जिसे गुडगांव से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ महिला का शील भंग करने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया। तीस हजारी अदालत की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने पुलिस के बताया कि बीते 28 मई को बाजार जाने के लिए उसने ओला से कैब बुक कराई थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार बाजार पहुंचने पर महिला न्यायाधीश ने चालक से कहा कि वह खरीदादारी करने जा रही हैं और वह वहीं रुके। तय समय से दो मिनट विलंब हुआ जो चालक उनको कथित तौर गालियां देने लगा। उसने उनका बैग सडक पर फेंक दिया।