रीवा। यहां एक स्कूली छात्रा की पेड़ पर झूलती लाश मिली है। छात्रा मंगलवार को स्कूल के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। बुधवार सुबह उसकी लाश पेड़ पर झूलती हुई मिली। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इलाके में इस घटना के बाद सनसनी फेल गई है।
पुलिस के अनुसार, रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना के बेलवा पैकान में बुधवार सुबह लोगों ने एक छात्रा की लाश पेड़ से लटकती देखी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा अमरपाटन थाना के पकरा गांव की रहने वाली थी। वह मनगवां थाना के आंबी गांव में अपने मामा के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह मंगलवार सुबह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। बुधवार सुबह एक पेड़ से लटकती हुई उसकी लाश मिली।