
छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव लोकेन्द्र गुर्जर उनका कहना है कि, मुकेश पांडे और संजीव शर्मा ने होटल व्यवसायी रंजीत सिंह को भी जमीन बेची है। गुर्जर ने कहा कि अरुण नाहर की पत्नी मधु नाहर बतौर तहसीलदार इस क्षेत्र में पदस्थ थीं और उस समय ये घोटाला हुआ था।
उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति पीयूष जैन की घोटाले में भूमिका की जांच की मांग की। इसके सबूत के तौर पर गुर्जर ने आरटीआई (सूचना के अधिकार) से निकाले गए दस्तावेज भी दिखाए। उनका कहना है कि वे और अफसरों के नाम का खुलासा भी जल्द करेंगे।