
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात को दीपक अपने दोस्त नीतिश कुमार (22) के साथ सीहोर रोड स्थित ढाबे पर खाना खाने गया था और सुबह लगभग 4 बजे दोनों दोस्त खाना खा कर वापस लौट रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हो गया। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। दोनों छात्रों को अस्पताल भेजा गया, जहां दीपक ने दम तोड़ दिया। दीपक अारकेडीएफ कॉलेज में इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है। उसके पिता नरेंद्र राव बिहार के आरा जिले में पंचायत सचिव हैं।
दीपक भोपाल स्थित अवधपुरी में अपने दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था। इस हादसे में नीतिश को भी गंभीर चोटें आई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।