विदिशा। लटेरी के ग्राम आनंदपुर में आसपास खड़ी डायल 100 एक्सीडेंट का शिकार हो गई। इस एक्सीडेंट में डायल 100 वाहन क्रेश हो गया जबकि उसमें सवाल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। डायल 10 उमरिया गांव में एफआरबी सिग्नल का पालन करने जा रही थी। वहां किसी विवाद की सूचना थी।
ग्राम वापचा ओर ग्राम रामगढ में बीएसएनएल कम्पनी का कार्य चला रहा है जिसमें ग्राम के आसपास गहरे गडडे खोदे होने के कारण यहा हादसा हुआ। हादसे में दो लोग बुरी तरह से घायल हुऐ है जिसमें एक आरक्षक महेंन्द्र लोधी ओर ड्रायवर राकेश मीणा शामिल हैं। ड्रायवर की हालत गंभीर होने के कारण उसे भोपाल रिफर किया गया है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
For Video Click Here
वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
For Video Click Here