इंदौर। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा की दिग्गज नेता एवं महापौर मालिनी गौड़ के लिए बड़ी असहज स्थिति पैदा हो गई। योग करने के दौरान वह ज्यादा देर तक जमीन पर बैठ नहीं सकी और उनके पैरों में दर्द शुरू हो गया। इसके बाद दो स्वयंसेवकों की मदद से उन्हें खड़ा किया गया।
इंदौर में योग दिवस के मौके पर मुख्य समारोह का आयोजन नेहरू स्टेडियम पर होना था। बारिश की वजह से अंतिम वक्त पर कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। यहां योग करने के दौरान महापौर सबके साथ जमीन पर बैठी थी। शुरूआत में तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद उनके पैरों में अचानक दर्द शुरू हो गया।
महापौर ने उठने की कोशिश कि, लेकिन ऐसा करने में वह नाकाम रहीं। इसके बाद दो स्वयंसेवकों ने उन्हें उठने में मदद की। बाद में उन्होंने मंच पर खड़े होकर योग किया।