मुंबई। सरकारी विभाग में लापरवाही के किस्से कोई नई बात नहीं है लेकिन मुंबई के आबकारी विभाग ने लापरवाही की नई मिसाल पेश कर दी है। दरअसल आबकारी विभाग ने उस अफसर का तबादला करने के लिए एक पेज का ट्रांसफर ऑर्डर भेजा है जिनकी एक साल पहले मृत्यु हो चुकी है।
दरअसल कोलहापुर के रहने वाले एक्साइज इंस्पेक्टर एस एम साबले को ज्वाइंट कमीश्नर तनुजा दांडेकर ने एक पेज का ट्रांसफर ऑर्डर भेजा है जिसमें उन्हें फ्लाइंग स्क्वाड में जाने का निर्देश दिया गया है। लेकिन आबकारी विभाग के ही एक उच्च पदस्त अधिकारी की माने तो इंस्पेक्टर साबले का एक साल पहले ही निधन हो चुका है।
ऑर्डर में कहा गया है कि कोलहापुर के एक्साइज सुप्रीटेंडेंट को तत्काल प्रभाव से नासिक एक्साइज सुप्रीटेंडेंट के पद पर भेजा जाता है और उन्हें ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि वो बिना विलंब के नासिक एक्साइज सुप्रीटेंडेंट का पद संभाल लें।
यही नहीं इस ट्रांसफर ऑर्डर में ये भी कहा गया है कि अगर साबले इस ट्रांस्फर ऑर्डर को रुकवाने के लिए प्रशासन पर कोई दवाब डलवाते हैं तो ये उनके खिलाफ जा सकता है।
मामला सामने आने के बाद एक्साइज कमिश्नर विजय सिंघल ने कहा कि वो इस मामले की जांच करेंगे कि किसकी गलती से एक मृत अधिकारी के नाम का ट्रांसफर ऑर्डर निकाला गया।