1 साल की वैलिडिटी वाला डाटा पैक मिलेगा | Mobile Internet

नईदिल्ली। मोबाइल में इंटरनेट डाटा खरीदने के बाद कई लोगों की समस्या यह होती है कि डाटा खत्म होने से पहले ही उसकी डेट लिमिट खत्म हो जाती है और डाटा बिना यूज किए ही लेप्स हो जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब आपको 1 साल की वैलिडिटी वाला डाटा पैक भी मिलेगा। एक बार रिचार्ज कराने के बाद साल भर में जब जरूरत हो, उपयोग कर लीजिए। 

ट्राई ने मंगलवार को यहां संबंधित पक्षों से टिप्पणी मांगते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया गया और यह पाया गया है कि छोटे उपभोक्ताओं, पहली बार इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं और कीमतों के प्रति संवदेनशील ग्राहकों को ध्यान में रखते हुये विशेष डाटा टैरिफ की अधिकतम वैधता अवधि को 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन करना लाभदायक रहेगा। 

इसके मद्देजनर संबंधित दिशा-निर्देशों में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है। उसने कहा कि इस संबंध में आए आवेदनों पर विचार करने के बाद यह संशोधन करने का प्रस्ताव किया है। (वार्ता)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });