सपाक्स की बासौदा व जावरा रैली 10 जुलाई को | SPAAKS NEWS

भोपाल। सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी/कर्मचारी संस्था (सपाक्स) द्वारा प्रदेश भर में पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला में दिनांक 10.07.2016 को जिला विदिशा के विकासखण्ड गंजबसौदा तथा जिला रतलाम के विकासखण्ड जावरा में रैलियॉ आयोजित हैं। इसी श्रृंखला में ग्वालियर जिले में दिनांक 20.07.2016 को विशाल रैली का आयोजन किया गया है। उक्त सभी रैलियों में प्रदर्शन के साथ-साथ संस्था अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करते हुये रक्तदान तथा वृक्षारोपण कार्यक्रमों के आयोजन भी करेगी।

विगत एक माह की अवधि में 15 से अधिक जिलों में रैलियों का सफल आयोजन सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से संस्था द्वारा किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त विभिन्न जिलों में हस्ताक्षर अभियान तथा अन्य गतिविधियॉ भी सतत् की जा रही है। प्रदेश भर में संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों से व्यापक जन जागरूकता उत्पन्न हुई है तथा संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों में सामाजिक संगठनों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ है। जो यह स्पष्ट करता है कि सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अब अपने साथ हो रहे अन्याय के विरूद्ध उठ खड़ा हुआ है। 

संस्था लगातार शासन से यह अपेक्षा कर रही है कि संविधान का सम्मान करते हुये सम्भाव से प्रदेश के सभी वर्गो से न्याय किया जावे एवं एक वर्ग विशेष के पक्ष में अनावश्यक पक्षपात निहित स्वार्थो के चलते न किया जावे। शासन द्वारा ऐसा न किये जाने पर संस्था अपना अभियान अनवरत जारी रखेगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });