भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हायर सेकंडरी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को इस साल से दो विषय में सप्लीमेंट्री की पात्रता मिल सकती है। वहीं, सितंबर रुक जाना नहीं योजना के तहत उन छात्र-छात्राओं को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिल सकेगा, जो किन्हीं कारणों से फॉर्म नहीं भर सके थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने बताया कि इसी शिक्षण सत्र से हायर सेकंडरी परीक्षा देने वाले छात्रों को दो विषय में सप्लीमेंट्री दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में मंडल से प्रस्ताव बनवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रुक जाना नहीं योजना के तहत उन छात्र-छात्राओं को 15 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा, जिन्होंने अभी फॉर्म नहीं भरा था। ऐसे छात्रों को भी परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा, जिन्होंने भरा था पर परीक्षा नहीं दे सके थे।