शामली/उत्तरप्रदेश। थानाभवन शहर में 8वीं की एक छात्रा मात्र 14 साल की उम्र में दूसरी बार गैंगरेप की शिकार हुई है। घटना संडे की है। आरोपियों ने 2015 में भी गैंगरेप किया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी चाहते थे कि पीड़िता राजीनामा कर ले, नहीं किया तो आरोपी मां के सामने से पीड़िता को उठा ले गए और फिर से गैंगरेप कर डाला।
उन्हें रोकने की कोशिश करने पर युवकों ने पीड़िता की मां के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जो कि अभी भी फरार हैं।
2015 में भी हुआ था गैंगरेप
पीड़िता की मां ने बताया कि तीनों युवक घर में घुस गए और उसे धक्का देकर उनकी बेटी को उठाकर अपने साथ दूर खेत में ले गए। मां के मुताबिक उनकी बेटी के साथ 2015 में भी गैंगरेप हुआ था। जिसका मुकदमा पीड़िता की तरफ से दर्ज कराया गया था। मां ने बताया कि गैंगरेप के उसी मामले में मुकदमा वापस लेने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है। जब पीड़ित नहीं माने तो दोबारा अपहरण कर गैंगरेप किया गया। पीड़ितों ने थाने पहुंच कर तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।