अध्यापकों का 14 माह से अंशदान जमा नहींः कमिश्नर ने कहा मुझे पता नहीं

मंडला। आयुक्त आदिवासी विकास शोभित जैन के मण्डला आगमन पर राज्य अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया और कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये उन्हैं ज्ञापन सौंपा। राज्य अध्यापक संघ ने आई ए एस अधिकारी को अवगत कराया कि अध्यापकों का अंशदायी पेंशन योजना का अंशदान एनएसडीएल में 14 महीने से जमा नहीं हुआ है। इस पर अधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा मेरी जानकारी के अनुसार तो हर माह जमा हो रहा है जब अध्यापकों ने दृढ़ता के साथ कहा कि अंशदान वास्तव में 14 महीने से जमा नहीं हुआ है अध्यापक रोज एनएसडीएल में अपना स्टेटमेंट चेक कर रहे हैं तो उन्हैं भरोसा हुआ और कहा में जाते से ही इसे दिखाता हूॅ। 

प्रतिनिधि मण्डल ने अधिकारी से दूसरी समस्या भी बताई कि जिले के किसी भी मृत अध्यापकों की जमा अंशदान राशि का अंतिम भुगतान उसके  उत्तराधिकारी को नहीं हुआ है जबकि सभी के प्रकरण सही सही आपके कार्यालय में जमा कराये गये हैं। अधिकारी ने कहा यह महत्वपूर्ण इश्यू है  वे जाते से ही एनएसडीएल से सम्पर्क कर कार्रवाई करायेंगें काम पूर्ण होते तक आप मुझसे सम्पर्क बनाये रखे। 

अध्यापकों ने अधिकारी से अध्यापकों को शून्य बजट में वेतन भुगतान कराने की भी मांग रखी। प्रतिनिधि मण्डल में डी.के.सिंगौर,सुनील नामदेव,प्रकाश सिंगौर, श्याम बैरागी, भगवान शर्मा,ओमकार सिंह ठाकुर,भजन लाल गवले,संजीव दुबे,संतोष पुरी गोस्वामी,राजेश यादव,धरमपाल मरावी,कमलेश मार्को  शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });