भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा पहली बार ऑनलाइन कराने जा रहा है। परीक्षा दो-दो दिन का गैप देकर 15 दिन तक चलेगी। आरक्षक के 14283 पदों के लिए 9 लाख 24 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। जब से पीईबी ने ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत की है, तब से पहली बार इतने अधिक आवेदन आए हैं। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा पीईबी 1-2 दिन में नहीं करा सकता है, इसलिए 15 दिन का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। परीक्षा 17 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगी। इस अवधि में चार-चार दिन परीक्षा होगी और बीच में गैप दिया जाएगा। परीक्षा में सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा भोपाल सहित प्रदेश के 14 शहरों में होगी। इसके लिए 96 केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए एडमिट कार्ड 5 जुलाई को जारी हो जाएंगे।
एक दिन में तीन परीक्षा
पीईबी एक दिन में तीन ऑनलाइन परीक्षा कराएगा। एक पाली में करीब 24 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस तरह से एक दिन में करीब 72 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा हो पाएगी। इस तरह से एग्जाम 15 दिन तक चलेगा।
पहली बार महिला पुलिस भी करेगी जांच
इस परीक्षा में बैठने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए पहली बार पीईबी महिला पुलिस को भी जांच की जिम्मेदारी सौंपने जा रहा है। इसके लिए पीईबी अधिकारियों ने पुलिस विभाग को पत्र लिखा है।
संवेदनशील केंद्रों पर लगेंगे जेमर
ऑनलाइन एग्जाम में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर जेमर लगाए जाएंगे। पीईबी संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की लिस्ट तैयार कर रहा है।