17 जुलाई तक भोपाल पहुंचेंगे आचार्य विद्यासागर | Acharya Vidyasagar ji

भोपाल। प्रख्यात जैन समाज के संत आचार्य विद्यासागर महाराज के भोपाल आगमन की खबर मिलते ही समूचे जैन समाज में खुशी व्याप्त है। अभी वे राहतगढ़ के पास हैं और 17 जुलाई तक पद विहार करते उनके हुए यहां पहुंचने की संभावना है। उनकी अगवानी को भव्य और अविस्मरणीय बनाने के लिए दिगंबर जैन पंचायत कमेटी समेत कई अन्य संस्थाएं जुट गई हैं। वित्त मंत्री जयंत मलैया के निवास पर सोमवार को आचार्यश्री के चातुर्मास की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। मंत्री मलैया ने कहा कि आचार्यश्री विद्यासागर जी न सिर्फ जैन समाज के बल्कि जन-जन की आस्था के केंद्र हैं। 

मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस संबंध में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि मंत्री मलैया के निवास पर हुई बैठक में पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु, वित्त विभाग के अधिकारी नितिन नांदगांवकर आदि मौजूद थे। बैठक में आचार्यश्री के भोपाल में संभावित चातुर्मास के स्थल, प्रवचन समारोह आदि की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई। तैयारियों को सीएम द्व‌ारा ली जाने वाली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। 

अध्यक्ष हिमांशु ने बताया कि आचार्यश्री के भोपाल पहुंचने पर उनके दर्शन के लिए देश के कई स्थानों से हजारों श्रद्धालु आएंगे। उनके आने-जाने का सिलसिला चातुर्मास के समापन तक जारी रहेगा। 

दूसरी ओर पंचायत कमेटी द्व‌ारा बुधवार को जवाहर चौक जैन मंदिर में रात साढ़े आठ बजे बैठक आयोजित की गई है। इसमें शहर के सभी जैन मंदिरों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बैठक में चातुर्मास से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बताते हैं कि संभवत: आचार्यश्री का चातुर्मास हबीबगंज जैन मंदिर में होगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!