
मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस संबंध में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि मंत्री मलैया के निवास पर हुई बैठक में पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु, वित्त विभाग के अधिकारी नितिन नांदगांवकर आदि मौजूद थे। बैठक में आचार्यश्री के भोपाल में संभावित चातुर्मास के स्थल, प्रवचन समारोह आदि की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई। तैयारियों को सीएम द्वारा ली जाने वाली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।
अध्यक्ष हिमांशु ने बताया कि आचार्यश्री के भोपाल पहुंचने पर उनके दर्शन के लिए देश के कई स्थानों से हजारों श्रद्धालु आएंगे। उनके आने-जाने का सिलसिला चातुर्मास के समापन तक जारी रहेगा।
दूसरी ओर पंचायत कमेटी द्वारा बुधवार को जवाहर चौक जैन मंदिर में रात साढ़े आठ बजे बैठक आयोजित की गई है। इसमें शहर के सभी जैन मंदिरों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बैठक में चातुर्मास से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बताते हैं कि संभवत: आचार्यश्री का चातुर्मास हबीबगंज जैन मंदिर में होगा।