रीवा में बनेंगी अंडरग्राउंड नालियां, 170 करोड़ मंजूर

भोपाल। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है। श्री शुक्ल आज रीवा में 4 करोड़ लागत के मार्ग को चौड़ा करने के कार्य का भूमि-पूजन कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने रीवा में भूमिगत नालियों के निर्माण के लिये 170 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश तथा शहर की खुशहाली विकास से आती है। श्री शुक्ल ने कहा कि शहर में चौतरफा विकास के काम किये जा रहे हैं। विकसित शहर से आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल होता है।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने लोक निर्माण विभाग तथा संविदाकार से कहा कि निर्माण कार्य को तत्परता से पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से आवागमन बहुत सहज हो जायेगा। महापौर श्रीमती ममता गुप्ता तथा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने भी सम्बोधित किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });