मंडला। गत दिवस राज्य अध्यापक संघ के बैनर तले नैनपुर बीईओ कार्यालय में अंशदायी पेंशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अंशदायी पेंशन योजना से जुड़े मामलों पर अध्यापकों को जानकारी दी गई। जिला शाखा अध्यक्ष डीके सिंगौर ने बताया कि नई व्यवस्था होने के कारण अध्यापकों के सामने इसमें कई समस्याएं हैं जिसकी जानकारी शिविर के माध्यम से अध्यापकों को दी जा रही है।
कटौती की राशि प्रान खाते में जमा न होने कीे समस्या के साथ साथ अधिकांश अध्यापकों के आईपिन लॉक हो गये हैं जिन्हैं शिविर में रीसेट किया गया और रीसेट करने के तरीके भी बताये गये। कई अध्यापकों के मोबाइल नम्बर बदल गये हैं और पासवर्ड भी लॉक हो गये हैं। उनका निराकरण भोपाल से कराया जा रहा है। शिविर में आई श्रीमती पुष्पा धूमकेती जो कि प्रा.शा.समनापुर में पदस्थ हैं उनकी सेवा 18 वर्ष की हो गई पर अभी तक उनके एनएसडीएल प्रान खाते में एक रूपये भी जमा नहीं हुआ है।
शिविर में ऐंसें गम्भीर मामलों के निराकरण भी कराये जा रहे हैं। अध्यापकों की व्यक्तिगत जानकारी भी एस 2 फार्म के माध्यम से अपडेट कराई जा रही है। नये प्रान कार्ड भी बनाने की कार्यवाही बताई जा रही है। शिविर में बीईओ सीएल पटेल भी पहुंचे और एनपीएस से जुड़ी समस्याओं को बारीकी से समझा और शिविर को उपयोगी बताया। ब्लाक अध्यक्ष संजीव सोनी ने बताया कि शिविर में अधिक संख्या में अध्यापकों के आ जाने के कारण कुछ अध्यापकों की समस्या का निराकरण नहीं हो सका है उनकी समस्या के निराकरण के लिये पुनः शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में सुनील नामदेव नफीस खान, आशीष तिवारी ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।