जान जोखिम में डाल तालाब में कूद गया यह बालक, 2 लड़कियों को बचाया | Balaghat News

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में तालाब मे डूब रही चार नाबालिग लडकियों को बचाने एक 15 वर्षीय नाबालिग लडके ने अपनी जान जोखिम में डालते हुये तालाब में छलांग लगा दी। दो लडकियों को इस बालक ने डूबने से बचा लिया, एक लडकी स्वयं ही तैरकर बाहर निकल गई एवं एक लडकी की तालाब मे डुबकर मौत हो गई। 

1 जुलाई को दोपहर 3 बजे यह घटना ग्राम खुरसीपार के मीनाक्षी तालाब मे हुई। मतिका पुनम पिता दिलीप सिंह धूर्वे 11 वर्ष घोपघर निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुनम सहित चार नाबालिग लडकियां ग्राम खुरसीपार के मीनाक्षी तालाब के करीब भाजी तोडने गई थी इसी दौरान चारो लडकियां तालाब मे उतरी, तालाब में हाल ही में गहरीकरण का कार्य किया गया है तालाब की गहराई का अंदाजा ना होने से लडकियां गहरे पानी मे चली गई और चिल्लाने लगी। 

तालाब के पास ही खेत मे काम कर रहे 15 वर्षीय बालक दवनसिंह ने सुना और उसने मदद के लिये तालाब मे छलांग लगा दी, दवनसिंह ने 2 लडकियों को बचा लिया, 1 लडकी ने तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन 1 लडकी की डूबकर मौत हो गई। इस घटना की खबर लगते ही गांव के लोग तालाब में आ गये और काफी मशक्कत के बाद पुनम की लाश बाहर निकाली गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!