अध्यापकों का अनिश्चित कालीन धरना: 20वें दिन भी जारी

भोपाल। गणना पत्रक में सुधार पुरुष ट्रान्सफर पॉलिसी, बीमा, अनुकम्पा नियुक्ति में शिथिलता, 2005 की पहले की पेंशन योजना, क्रोमोन्नति में पदोन्नति का वेतन और शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर आज धरना दिया गया।

इस अवसर श्री एच एन नरवरिया, मीडिया प्रभारी, रामकुमार पटेल, राधेश्याम पुरविया, सुरेस दांगी, बेनी प्रसाद दांगी, दीन बंधू शर्मा, गिरिराज शर्मा हरी सिंह झाला, भगवान सिंह गुजराती, ओम प्रकाश राठौर, बेज नाथ वर्मा, नरेंद्र कुमार जाधव, मुकेश विजयवर्गीय, ललित केसरवाल , शहिद प्रहरी, नाहिद खान, श्रीमती सोफिया खान, ओ पी वैष्णव आदि उपस्थित थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!