भोपाल। मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में रोजगार स्थापित करने के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में संचालित है। इसमें एक लाख रूपये से 25 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता बैंक के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। योजना में ग्रामीण क्षेत्र के लिये उद्योग स्थापित करने पर 25 से 35 प्रतिशत तक अनुदान देय है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत हितग्राहियों के लिये 20 हजार से 10 लाख रूपये तक वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। योजना में 15 से 30 प्रतिशत तक अनुदान देय है। उप संचालक ग्रामोद्योग जिला पंचायत ने बताया कि हितग्राहियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य हो।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कोई भी हितग्राही उद्योग एवं सेवा कार्य हेतु ऋण परियोजना प्रस्तुत कर सकता है। आवेदन-पत्र खादी ग्रामोद्योग कार्यालय जिला पंचायत से कार्यालयीन समय में प्राप्त एवं जमा किये जा सकते हैं।