मप्र पुलिस में जल्द होंगे 250 तबादले

भोपाल। मध्यप्रदेश के नए गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और नए डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला नई टीम के साथ काम करना चाहते हैं। जिससे पुलिस के करीब 250 अफसर तबादलों की जद में आ गए हैं। सूत्रों की मानें तो ऋषि कुमार शुक्ला की नई टीम में ईमानदार, मेहनती और साफ-सुधरी छवि के पुलिस अफसर होंगे। इसके लिए डीजी रैंक के तीन अधिकारियों का ट्रांसफर होगा, जबकि दस एडीजी रैंक के अफसरों में भी फेरबदल होगा।

आईजी रैंक के दस अधिकारियों के भी ट्रांसफर होंगे। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और शहडोल संभाग के आईजी का तबादला तय माना जा रहा है। वहीं फिल्ड में तैनात 12 एसपी के भी जिले बदले जाएंगे। एडिशनल एसपी रैंक के भी 36 अधिकारियों में भी फेरबदल होगा। सीएसपी और डीएसपी स्तर के करीब 50 अधिकारियों के भी प्रदेशस्तर पर तबादले होंगे। इतना ही नहीं प्रतिबंध हटने पर 123 टीआई भी तबादले की लाइन में हैं।

बताया जा रहा है कि फील्ड और जिम्मेदारी की पोस्टिंग पर सबसे ज्यादा फेरबदल होगा। सालों से जमे कई अफसरों को फिल्ड से हटाया जाएगा, तो लूपलाइन में पड़े कई अफसरों को फिल्ड में पोस्टिंग मिलेगी। वहीं इन नए बदलावों पर फैसले के बाद अगस्त तक पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट आना शुरू हो जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });