3 जिलों के SP समेत 10 IPS अफसरों के तबादले | MP IPS Transfer List 2016

भोपाल। मप्र पुलिस मुख्यालय से अपने प्रशासनिक ताने बाने में कुछ बदलाव करते हुए 3 जिलों के एसपी समेत कुल 10 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में एडीजी अनुराधा शंकर सिंह भी हैं जो एडीजी रेल से एडीजी प्रशासन बनाई गईं हैं। इसके अलावा डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के प्रमोशन के बाद खाली हुई पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन चेयरमैन की सीट पर रीना मिश्रा को पदस्थ किया गया है। 

यह रही सूची 
  • डीजी रीना मिश्रा विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण से पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन चेयरमैन
  • डॉ.एस.डब्ल्यू नकवी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस, एडीजी, पीएसओ-2 डीजीपी
  • एडीजी अनुराधा शंकर एडीजी रेल से एडीजी (प्रशासन)
  • जी.जनार्दन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर आईजी, नक्सली विरोधी अभियान
  • गौरव राजपूत कटनी एसपी से सेनानी, 15वीं बटालियन, एसएएफ
  • ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम 
  • एपी सिंह मंडला एसपी से सेनानी, आरएपीटीसी, इंदौर
  • तरुण नायक, सेनानी, प्रथम वाहिनी इंदौर से 35वीं बटालियन, विसबल, मंडला
  • गौरव कुमार तिवारी बालाघाट एसपी से, कटनी एसपी
  • आसित यादव, 17वीं बटालियन भिंड से बालाघाट पुलिस अधीक्षक
  • 10. लोधा राहुल कुमार 35वीं बटालियन मंडला से मंडला एसपी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!