
मै मोर्चा की और से यह पूछना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री जी द्वारा 1125 करोड रू.अध्यापको को देने की बात कही गई है। उसका ही वित्त विभाग कैलकुलेशन जारी कर दे। यदि वाकई में मुख्यमंत्री द्वारा अध्यापको को छठवें वेतन मान के रूप में 1125 करोड रू.दिये है, तो वेतन बढने के बजाए कम कैसे हो रहा है? ये कौन सा वित्त अधिकारियो का गणित है??
वेतन विसंगती आदेश तैयार है, उसके बाद भी आदेश जारी नही होने का कारण आदेश में विसंगती ही है। संयुक्त मोर्चा शीघ्र ही विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहा है। दिनाक ०३/७/१६ को रायसेन, शाजापुर क्रमिक अनशन,धरना करेगे
ब्रजेश शर्मा, मनोहर दुबे, राकेश नायक,
संयुक्त मोर्चा