शहडोल। उज्जवला योजना कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। बस पलटने से करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। जिले में सोमवार को आयोजित उज्जवला योजना के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सोमवार देर रात को लोगों को लेकर एक बस वापस लौट रही थी।
इस दौरान ब्योहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पहुंचने पर अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क से नीचे आते हुए पलट गई। बस पलटने की इस घटना में 30 यात्री घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। इस बीच 108 एंबुलेंस को सूचित कर दिया गया, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए ब्योहारी अस्पताल रवाना किया गया।
गौरतलब है कि शहडोल में सोमवार को उज्जवला योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसमें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के भारत सरकार के राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।