कश्मीर में आतंकियों की छापामार लड़ाई जारी, मृतकों की संख्या 38 हुई

श्रीनगर। एक आतंकी के एनकाउंटर के बाद सेना और पुलिस से बदला लेने के लिए प्रदर्शनकारियों के बीच छुपकर सेना और पुलिस चल रहे हमले लगातार जारी हैं। इन हमलों में अब तक 38 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं जबकि 1200 से ज्यादा घायल हैं। इसके विरुद्ध सरकार ने यहां सेना के हाथ बांध रखे हैं। उन्हें हमलावरों पर गोलियां चलाने से मना किया गया है। सरकार अपने आप सबकुछ शांत हो जाने की उम्मीद कर रही है। 

आज मौत का शिकार हुए युवक का नाम दक्षिणी कश्मीर निवासी इरशाद अहमद दार बताया गया हे। दार श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में बीते दो दिनों से भर्ती था। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच किसी ताजा झड़प की खबर नहीं है, हालांकि घाटी में कर्फ्यू और अलगाववादियों की ओर से बुलाई गई हड़ताल जारी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "घाटी के सभी 10 जिलों के सभी बड़े कस्बों में तथा श्रीनगर के पुराने इलाकों में कर्फ्यू जारी रहेगा।" उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला कस्बे और जम्मू के बनिहाल कस्बे के बीच रेल सेवाएं छठे दिन गुरुवार को भी बंद रहीं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!