कश्मीर में इंटरनेट, न्यूजपेपर और केवलटीवी बैन, अब तक 39 मौतें, 3140 घायल

श्रीनगर। कुपवाड़ा में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़पों में शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है और कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

घाटी में प्रकाशित एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े बीजू चौधरी और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। अखबार ने दावा किया, ‘पुलिसकर्मियों ने अखबार की प्लेट तथा ‘कश्मीर उज्मा’ की 50 हजार से अधिक प्रिंटेड प्रतियां जब्त कीं तथा जीकेसी प्रिंटिंग प्रेस बंद कर दी।’

अधिकारी ने कहा कि अफवाहों को रोकने के लिए घाटी में मोबाइल टेलीफोन सेवाओं पर रोक जारी है। उन्होंने कहा, ‘केवल बीएसएनएल के पोस्टपेड कनेक्शन काम कर रहे हैं।’ बता दें घाटी में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही बवाल जारी है। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हुई हिंसा में अब तक मारे गये लोगों की संख्या बढकर 39 हो गई, जबकि 1500 सुरक्षाकर्मियों सहित 3140 लोग घायल हुए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });