भोपाल। शिवराज सिंह केबिनेट में 3 महत्वपूर्ण समितियों में फेरबदल किए गए हैं। इसमें कृषि क्षेत्रक मामलों की समिति जिसे सीएम ने कृषि केबिनेट का नाम दिया है। राजनैतिक मामलों के लिये मंत्रि-परिषद समिति एवं आर्थिक मामलों के लिये मंत्रि-परिषद समिति शामिल हैं।
कृषि केबिनेट बदली
राज्य शासन ने पूर्व गठित मंत्रि-परिषद की कृषि क्षेत्रक मामलों की समिति यथा कृषि केबिनेट का पुनर्गठन किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समिति के अध्यक्ष होंगे। समिति के सदस्यों में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह, सहकारिता (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग और उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीना शामिल हैं। मुख्य सचिव समिति के सदस्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त समिति के सह-सचिव होंगे। समिति से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव स्थायी रूप से विशेष आमंत्रित होंगे।
राजनैतिक मामलों के लिये मंत्रि-परिषद समिति में फेरबदल
राज्य शासन ने पूर्व गठित राजनैतिक मामलों के लिये मंत्रि-परिषद समिति का पुनर्गठन किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति के सदस्यों में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जल-संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य को शामिल किया गया है। मुख्य सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे।
आर्थिक मामलों के लिये मंत्रि-परिषद समिति में भी बदलाव
राज्य शासन ने पूर्व गठित आर्थिक मामलों के लिये मंत्रि-परिषद समिति का पुनर्गठन किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समिति के अध्यक्ष होंगे। सदस्यों में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह और चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री शरद जैन को शामिल किया गया है। मुख्य सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे।