40 लाख की साड़ी पहनने वाली नीता अंबानी को वाई श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली। 40 लाख की डिजाइनर साड़ी, ढाई लाख का चाय का कप और ऐसी ही तमाम लक्झरी चीजें इस्तेमाल करने वाली नीता अंबानी को भारत सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। इससे पहले उनके पति मुकेश अंबानी को झेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। 

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक नीता अंबानी को हाल ही में 10 सशस्त्र सीआरपीएफ कमांडो की वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा संबंधी इनपुट मिलने के बाद नीता अंबानी को उच्च स्तरीय सुरक्षा देने की सिफारिश की गई थी। एक समिति की सिफारिश के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला किया। बता दें, बिजनेसमैन मुकेश और नीता अंबानी अब देश के पहले ऐसे दंपति बन गए हैं जिन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा देगी।

मुकेश की सुरक्षा में 40 जवान
केंद्र सरकार ने मुकेश अंबानी को Z कैटेगरी की सिक्युरिटी दे रखी है। सीआरपीएफ के 40 जवान और प्राइवेट गार्ड्स अंबानी की सुरक्षा में लगे हुए हैं। कहा जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हर महीने 20 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान करते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });