5 लाख छात्रों को 8 अगस्त से बंटना शुरू होंगे स्मार्टफोन

भोपाल। आखिरकर दो साल बाद सरकार ने शिक्षण सत्र 2014-15 और 2015-16 में सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले करीब 5 लाख छात्रों को स्मार्ट फोन देने जा रही है। अगस्त में शिक्षण सत्र 2014-15 के पात्र छात्रों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। सितंबर में शिक्षण सत्र 2015-16 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को स्मार्ट फोन देने का निर्णय हुआ है। इसकी शुरुआत भोपाल से 8 अगस्त को होगी। शिक्षण सत्र 2014-15 में भोपाल जिले के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।

जिन जिलों में 5 हजार से अधिक छात्रों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, उनको र्स्माट फोन वितरण समारोह की तारीख मुख्यमंत्री सचिवालय से लेनी होगी। इससे कम छात्र संख्या वाले जिले उच्च शिक्षा मंत्री, राज्य मंत्री या प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में वितरण समारोह आयोजित कर सकते हैं। सभी जिलों से र्स्माट फोन वितरण समारोह की तारीख तय करने को कहा गया है। जिलों को 30 जुलाई तक वितरण समारोह का कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग को बताना होगी।

3 हजार रुपए तक का फोन
सरकार छात्रों को 3 हजार रुपए तक का स्मार्ट फोन देगी। इसमें उच्च शिक्षा विभाग का एप भी रहेगा। इस एप में छात्रों को परीक्षा आवेदन, परीक्षा परिणाम सहित अन्य जानकारियां मिलेंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });