मोदी मंत्रीमंडल से 5 मंत्रियों ने दिए इस्तीफे | National Political News

Bhopal Samachar
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में दूसरे विस्‍तार के बाद 5 केंद्रीय मंत्रियों ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। मोदी सरकार के दूसरे फेरबदल के तहत 19 नए मंत्रियों को राज्‍य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। वहीं राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) के रूप में काम कर रहे प्रकाश जावड़ेकर को तरक्‍की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही अब मंत्रियों की संख्‍या पीएम को मिलाकर 79 हो गई। पांच इस्‍तीफा देने वाले मंत्रियों में रामशंकर कथेरिया, निहालचंद, मनसुख वसावा, सांवरलाल जाट और मोहन कुंडारिया के नाम शामिल हैं। 

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इनके काम से खुश नहीं थे। वहीं सांवरलाल जाट कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। कथेरिया मानव संसाधन राज्‍य मंत्री थे और वे लगातार विवादों में थे। उन्‍होंने बताया कि पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने उन्‍हें संगठन में काम करने को कहा है। पद आते जाते रहते हैं। जो पार्टी अध्‍यक्ष की इच्‍छा है वहीं उनका आदेश हैं। कथेरिया आगरा से सांसद हैं। 

राजस्‍थान से दो मंत्रियों निहालचंद और सांवरलाल जाट को हटाया गया है। दोनों को पहले कैबिनेट विस्‍तार के समय शामिल किया गया था। निहालचंद की जगह अर्जुनराम मेघवाल को जगह दी गई हैं। दोनों दलित समुदाय से आते हैं और पहले नौकरशाह थे। वहीं सांवरलाल जाट समुदाय से हैं। इस समुदाय को प्रतिनिधित्‍व देने के लिए नागौर से सांसद सीआर चौधरी को मंत्री बनाया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!