रीवा। जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर स्थित पूर्वा फॉल पर पांच लोग बह गए। प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि एक चट्टान पर कुछ युवक ठिठोली कर रहे थे और आपस में फोटो खींच रहे थे। तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और पांचों युवक बह गए।
लोगों के मुताबिक एक युवक का पैर चट्टान से फिसल गया और वह बहने लगा तो उसे बचाने अन्य युवक पानी में कूद गए और सभी पानी के तेज बहाव में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर थाना प्रभारी अजय सोनी ने मौके पर पहुंचे।
एसपी संजय कुमार कलेक्टर राहुल जैन भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि पानी का बहाव अधिक होने के कारण बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। वहीं लोगों का कहना है कि बिना सूचना दिए अचानक डेम के सभी गेट खोल देने के कारण यह हादसा हुआ।
फिलहाल युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि पूर्वा फाल लगभग साढ़े तीन सौ मीटर गहरा हैं। रोशनी कम होने के कारण प्रशासन राहत कार्य नहीं कर पा रहा है। सुबह होने पर ही युवकों को ढूंढ़ने का प्रयास किया जायेगा