बैरसिया। नगर के समीपस्थ ग्राम दमिला में एक शिक्षक की लापरवाही से दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छह वर्षीय बच्ची करीब 5 घंटे तक स्कूल में बंद रही। इस दौरान दहशत के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
ग्राम दमिला में प्रायमरी और मिडिल स्कूल एक साथ ही लगते हैं। यहां चार शिक्षक कोमल साहू, मोहन सिंह, वीरेन्द्र तिवारी और शिक्षका कविता पटेल पदस्थ हैं। घटना शनिवार की है जब दमिला निवासी दूसरी कक्षा की छात्रा मुन्नी बाई पिता विनय सिंह गुर्जर निवासी स्कूल गई थी। देर शाम साढ़े सात बजे तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे गांव सहित आसपास के इलाकों में तलाश किया।
विनय सिंह ने बताया कि इसी दौरान एक राहगीर ने उन्हें स्कूल में बच्ची के रोने की बात बताई तो वे स्कूल पहुंचे, तो मुन्नी कमरे में बंद मिली। उनका आरोप है कि बैरसिया निवासी शिक्षक कोमल साहू की लापरवाही से बच्ची स्कूल में बंद रह गई।
उन्होंने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे शिक्षक स्कूल में ताला लगाकर चले गए थे। परिजनों ने थाने में कोमल साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिशंकर वंशकार ने कहना है कि परिजनों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। शिक्षा विभाग भी नियमानुसार कार्रवाई करेगा। टीआई आरएस चौहान ने बताया कि शिक्षक कोमल साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।