कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। दार्जिलिंग से बागडोगरा जाते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की ये कार एक मोड़ पर खाई में गिर गई। इसका कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। इस हादसे में काफिले के ड्यूटी पर तैनात छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है।
इसी काफिले के पीछे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले की भी गाड़ी थी। ममता के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता श्रर्मिष्ठा और भाई अभिजीत भी थे। घटना दार्जिलिंग से 17 किलोमीटर दूर सोनादा में हुई है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक ट्वीट कर इस घटना के बारे में सूचना दी गई है और बताया गया है कि राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, जब यह काफिला दार्जीलिंग के सोनादा से गुजर रहा था तभी कोहरे की वजह से एक कार मोड़ पर एक गड्ढे में जा गिरी। सभी सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेज दिया गया है। वहीं हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को फोन कर उनका हालचाल लिया है।