उम्र गलत दर्ज है, कलराज और नजमा 75 के नहीं हुए: नंदकुमार सिंह | MP Political News

भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा और नजमा हेपतुल्ला अभी 75 के नहीं हुए हैं। भारत सरकार के पोर्टल पर उनकी उम्र गलत दर्ज है। दिल्ली जाऊंगा तो बात करूंगा। नंदकुमार इसी तरह के 'अहं ब्रह्माष्मी' वाले बयान वो पहले भी दे चुके हैं। 

विश्वास सारंग और संजय पाठक को कार्यभार ग्रहण कराने पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से बुधवार को फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में फार्मूला लागू न होने को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा और नजमा हेपतुल्ला 75 वर्ष के नहीं हुए हैं। 

जब पूछा गया कि लोकसभा पोर्टल में दोनों नेताओं की उम्र दर्ज है तो बोले की गलत है। जब दिल्ली जाऊंगा तो इस संबंध में बात भी निकलेगी, उसमें संदर्भ पता लगेगा। वैसे केंद्र अपवाद स्वरूप परिस्थितियों के मद्देनजर कदम उठा सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });