
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को केंद्र सरकार ने 29 जून को मंजूर किया था। इससे देशभर के तेरह लाख रेल कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
हर माह अठारह हजार रुपये तक का फायदा
मेंस कांग्रेस के संयोजक के मुताबिक सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद रेल कर्मचारियों को वेतन में हर माह अधिकतम 18 हजार रुपये का लाभ होगा। न्यूनतम वेतनमान में सुधार की मांग पर रेलवे यूनियन के नेताओं व गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बीच बैठक हो चुकी है। इसमें एक कमेटी बनाकर सर्वे कराने पर रजामंदी बनी है।