
सीएम शिवराज ने भोपाल सहित प्रदेश कई जिलों में हो रही भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शनिवार सुबह आपात बैठक बुलाई। बैठक में बारिश की वजह से बिगड़े हालात पर चर्चा की गई। बैठक के बाद सीएम ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अब तक प्रदेश में बारिश की वजह से आठ लोगों की मौत हुई हैं।
सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें
प्रदेश में अब तक आठ लोगों की मौत हुई, भोपाल में रात को भारी बारिश में दो की मौत। भोपाल में खाने के पैकेट बांटेगे। होशंगाबाद में नर्मदा का जल स्तर बढा है। बांध से पानी छोड़ने की तैयारी। होशंगाबाद में दो बस्तियों को खाली कराया जाएगा। प्रशासन लगातार बेहतर राहत देने की कोशिश में। 24 घंटे कन्ट्रोल रुम काम कर रहा है। 51 जिलों में आपदा राहत केन्द्र खोले गए। 51 जिलों में 4000 प्रशिक्षित जवान तैनात हैं। एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं।