---------

होटल में AC का आनंद लेने हत्या कर दी | Crime

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में 2 ड्राइवरों ने शेयरिंग में होटल का कमरा लिया और फिर AC के नीचे सोने को लेकर तू-तू, मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि रात को प्रेमनाथ को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। कुलजीत सिंह ने गुस्से में आकर AC के नीचे सो रहे प्रेमनाथ की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी।

आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार ढाकी स्थित कबाड़ मार्केट में 2 ट्रक चालक एसी कमरे में सोने की जिद के चलते उलझ पड़े। एक चालक ने दूसरे के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। सिविल अस्पताल में मृतक की पहचान प्रेमनाथ (51) निवासी कटड़ा थाना झुजार कोठी जम्मू—कश्मीर, जबकि आरोपी ट्रक चालक की पहचान कुलजीत सिंह निवासी पावर हाऊस रोड धोबियाना बस्ती भटिंडा के रूप में हुई है।

यह घटना शनिवार रात साढ़े 12 बजे की है। दोनों ट्रक चालक पिछले 4 दिनों से अपना ट्रक व टिप्पर ठीक करवाने हेतु पठानकोट आए हुए थे। रात को वहां पर स्थित कार्यालय के कमरे में लगे एसी के नीचे सोने को लेकर हुए झगड़े के बाद प्रेमनाथ एसी के नीचे सो गया। इस बात से खफा कुलजीत ने आधी रात को गुस्से में आकर सोए पड़े प्रेमनाथ के सिर व मुंह पर जोर से रॉड मारी।

सिर पर गंभीर चोटें आने से उसने मौके पर दम तोड़ दिया। चौकीदार अमन बहादुर की शिकायत पर मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल से भागने लगे आरोपी कुलजीत को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });