रतलाम। बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पोरवाल और उनकी पत्नी सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें नागदा के जनसेवा अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रतलाम के भाजपा जिला अध्यक्ष रहे प्रहलाद पोरवाल पत्नी और भाई-भाभी समेत कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान उज्जैन जिले के खाचरोद थाना क्षेत्र के विड़ावदा फंटे के पास उनकी स्विफ्ट कार और सवारी वाहन में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस भीषण हादसे में प्रहलाद पोरवाल और उनकी पत्नी सहित भाभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा दोनों वाहनों में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नागदा रेफर किया गया। जहां उनका जनसेवा अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी है।