शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर अध्यापकों ने सौंपा ज्ञापन | Adhyapak News

मंडला। राज्य अध्यापक संघ के प्रांतीय आह्वान पर ब्लाक स्तर पर राज्य अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य मांग अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन एवं 2013 से छठवें वेतनमान का लाभ देना प्रमुख रहा। 

बिछिया में मंसाराम झारिया चन्द्रशेखर तिवारी ओमप्रकाश पटेल विनोद गोयल मनोज पटेल रामचंद्र धुमकेति धर्मसिंह मरावी गणेश बागड़े रमेश विश्वकर्मा आदि ने बिछिया टी.आई.को ज्ञापन सौंपा। बीजाडाण्डी में गंगाराम यादव की अगुवाई में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। 

वहीं नैनपुर में मोटर साईकिल रैली निकालकर एसडीएम को उनके निवास में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संजीव सोंनी डी.के.सिंगौर अमर सिंह चंदेला, नन्दकिशोर कटारे, मुरली मनोहर कौशल, ब्रजेश तिवारी, आशीष तिवारी, नफीस खान, उमाशंकर तिवारी,  मोहिस खान, नन्द किशोर कटारे, संतोष सोलंकी, प्रकाश सिंगौर, सुनील नामदेव, संतोष पुरी गोस्वामी, दिनेश अर्जुनवार,दया कुलेस, मोहिस खान, बिनोद राजपूत, बिनोद झारिया, विजेन्द्र वरकड़े, अशोक गुप्ता, ईवनीश खान, दर्शन गिरि, भूनेश्वर धूमकेतु, दीपक दहले, वंदना सिंह, सावित्री मरावी, राधा उइके, प्रीति खालको,  गोमती खमिया, ऊषा विसेन, सविता उइके, रजनी दखनिया, पुष्पा धूमकेतु, गुड़िया राजपूत आदि उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!