भोपाल। अध्यापक संयुक्त मोर्चा के संयोजक मनोहर प्रसाद दुबे तथा अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा के नेतृत्व में सागर, मंदसौर, छतरपुर जिलो से आए अध्यापको ने लाल घाटी, खेडापति हनुमान मंदिर भोपाल में क्रमिक अनशन शुरू किया और प्रदेश के सभी अध्यापकों से अपील की और यह शपथ ली की प्रदेश का कोई भी अधयापक एम शिक्षा मित्र एप डाउन लोड नही करेगा। जब तक की ऊपर के अधिकारियो से लेकर सभी विभागों में ये समान रूप से लागू नहीं हो जाता। तब तक प्रदेश का अध्यापक इसे डाउनलोड नही करेगा, ना ही इसके माध्यम से कोई अपनी उपस्थिति देगा।
मान.मुख्यमंत्री यदि वेतन काटना या वेतन नहीं देना चाहे तो करके देख लें। अध्यापक अब कोई भी वार सहन करने के मूड में नहीं है। जानबूझ कर ये सरकार/सीएम वेतन विसंगती कर 2.94 लाख अध्यापको के साथ खिलवाड़ कर रही है। संयुक्त मोर्चा प्रदेश के सभी जिलो, ब्लाक के अध्यापको से यह कहना चाहता है कि एम शिक्षा मित्र का प्रबल विरोध करो। मोर्चा आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर आर या पार की लडाई लडेगा। ये निकम्मी सरकार अध्यापको के वेतन विसंगती के लिए जिम्मेदार अधिकारियो को तो सस्पेंड कर नही सकी। नैतिकता हम अध्यापको को सिखा रही है।
15-20 वर्षो से एक ही पदो पर जमें डीपीआई और मंत्रालय में ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत हटाएं। मोर्चा ने शपथ लेकर निर्णय लिया है कि एम.शिक्षा मित्र पर सरकार से अंतिम चरण तक लडाई लडेगा। सरकार में दम हो तो वेतन काट लें।
छतरपुर जिले ने आकर लाल घाटी, खेडापति हनुमान मंदिर भोपाल में धरना दिया, मोर्चा शीघ्र ही विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहा है। दिनाक 06/7/16 को जबलपुर और सिवनी जिले के अध्यापक क्रमिक अनशन खेड़ापति हनुमान मंदिर भोपाल में करेगे। विधान सभा घेराव की तैयारी करें।