अध्यापकों ने सिवनी में किया प्रदर्शन | Adhyapak

सिवनी। राज्य अध्यापक संघ मप्र जिला सिवनी ब्लाक सिवनी के बैनर तले आज दिनांक 10 जुलाई को सभी अध्यापक/संविदा शिक्षक कचहरी चौक सिवनी में एकत्रित हुए और शासन की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की गई।

सिवनी ब्लाक के कार्यकारी अध्यक्ष गजेन्द्र बघेल ने बताया की अध्यापक पिछले 18 वर्षो से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएँ दे रहें परन्तु आज तक अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं किया गया और ना ही उनके लिए स्थानांतरण बीमा मेडिक्सलेम की सुविधा प्रदान की गई है। अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत अध्यापकों की कटी गई राशि पिछले 18 महीने से जमा नहीं की जा रही जिससे प्रत्येक अध्यापक को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। ई-अटेंडेन्स जैसी योजनाओ को शिक्षा जगत पर थोपने का प्रयास शासन द्वारा लगातार किया जा रहा जिसका राज्य अध्यापक संघ पुरजोर विरोध करता है।

सरकार के द्वारा अध्यापक संवर्ग को छटवें वेतनमान की अंतरिम राहत 2013 से प्रदान की गई थी फिर 1 जनवरी 2016 से छटवें वेतनमान के आदेश जारी किये जिसका संशोधित गणना पत्रक आज तक जारी नही किया गया है जिससे अध्यापकों में भारी रोष व्याप्त है। ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्र बघेल और जिला अध्यक्ष विपनेश जैन के नेतृत्व मे अध्यापकों ने रैली निकाल कर अपनी मांगों के समर्थन में एस डी एम श्री व्ही पी द्विवेदी को उनके निवास स्थान में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। 

ज्ञापन सौपने बालो में जिला अध्यक्ष विपनेश जैन ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्र बघेल ,राकेश दुबे ,पंकज तिवारी, सुनील तिवारी ,संजय तिवारी ,सुनील सुक्ल ,मनीष जंघेला, चिंतामन सनोडिया ,सकील अंसारी, श्याम विश्वकर्मा ,चित्तोड़ सिंह, महफूज खान ,निकेश माहोर,विजय ठाकुर,सुनील राय ,वीरेंद्र डोंगरे ,संसुन्न निशा ,आरती पांडे, सुनीता ओषवाल ,सिखा कार्तिकेय, राजा बाबू राय ,पंकज सिरसाम ,राम कृष्ण दुबे ,मुक्ता जैन ,कविता राय ,अनिल बघेल,संदीप करोलिया ,केशरीलाल साहू ,संतोष पाल ,राजा राम सिरसाम,आन्नलाल मरावी ,दिलीप सनोडिया ,राजेंद्र भालेकर , अनिल गडवाल ,मुकेश नेमा, मोहन सिंह गजभिये ,ओमप्रकाश सनोडिया और सैकड़ों की संख्या में अधयपकों ने भाग लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!