नईदिल्ली। नंबर 1 बनने की होड़ में एयरटेल ने भारतीय सुरक्षा से ही खिलवाड़ कर डाला। चीन की सीमा से लगे इलाकों में एयरटेल ने पहले से एक्टिव सिमकार्ड बेच दिए। इनमें से कई सिमकार्ड उग्रवादियों के हाथ लग गए। अब सेना एयरटेल के खिलाफ हरकत में आ गई है।
भारतीय सेना ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एयरटेल और मणिपुर के सभी आदिवासी स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयूएम) के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कराई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एयरटेल कंपनी ने बिना सत्यापन के एक्टिव सिम कार्ड्स का वितरण किया है।
सेना के अनुसार यह काम ना सिर्फ सुरक्षा-व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि दूरसंचार विभाग के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन है। 21 जुलाई को सेना को खबर मिली कि एटीएसयूएम एयरटेल के पहले से एक्टिव सिम को बांट रही है। सेना के अनुसार करीब 2000 से ऊपर सिम कार्ड्स को बांटा गया है। सेना की जानकारी के मुताबिक इनमें कार्ड्स उग्रवादियों के पास हैं, जिनसे यहां सैनिक अभियानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।