---------

AMARNATH NEWS: फिर शुरू हुई यात्रा, गूंजे जयकारे

नई दिल्ली। कश्मीर में जारी हिंसा के चलते पिछले तीन दिनों से रुकी अमरनाथ यात्रा फिर से बहाल हो गई है। आईजी दानिश राना ने कहा कि तीन दिनों से अमरनाथ यात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए थे। कश्मीर पुलिस के साथ कॉर्डिनेट करके हमने यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

जानकारी के मुताबिक अभी यात्रा पहलगाम के रूट से शुरू की जा रही है। उसके बाद कड़ी सुरक्षा में यात्रियों को बालटाल भी रवाना किया जाएगा। जम्मू से रवाना यात्रियों के जत्थे को एहतियातन रात में बनिहाल में रोका जाएगा। आगे का रास्ता साफ होने पर ही यात्रियों को जाने की इजाजत दी जाएगी।

तीन दिन बाद फिर से अमरनाथ यात्रा बहाल, कड़ी सुरक्षा में यात्री रवाना होंगे कश्मीर कश्मीर में जारी हिंसा के चलते पिछले तीन दिनों से रुकी अमरनाथ यात्रा फिर से बहाल हो गई है। आईजी दानिश राना ने कहा कि तीन दिनों से अमरनाथ यात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए थे।

इधर यात्रियों को जैसे ही यात्रा फिर से बहाल होने की खबर मिली, वे खुशी से झूम उठे। गौरतलब है कि कश्मीर में हालात खराब होने पर दोनों बेस कैंप पहलगाम और बालटाल में हजारों यात्री फंस गए थे। बाद में कुछ यात्रियों को श्रीनगर लाया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });