लादेन का बेटा लेगा America से बदला: दी धमकी

2 minute read
नईदिल्ली। अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बेटे हमज़ा बिन लादेन ने अमेरिका को धमकी दी है और कहा है कि वह अपने पिता की मौत का बदला लेगा। सोशल मीडिया में जारी एक ऑडियो संदेश में हमज़ा ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के ख़िलाफ अल कायदा का संघर्ष जारी रखने का वादा किया है।

मुस्लिम देशों पर अमेरिकी हमले का बदला
मीडिया की ख़बरों के मुताबिक हमज़ा का 21 मिनट का भाषण 'वी आर ऑल ओसामा' शीर्षक से है जिसमे उसने कहा है, 'हम तुम पर (अमेरिका) हमले जारी रखेंगे। हम तुम्हारे देश में और बाहर भी निशाना बनाते रहेंगे। उसने कहा कि वह अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, यमन, सोमालिया और बाकी मुस्लिम देशों पर अमेरिका के हमले का बदला लेगा।

क्या हमज़ा अलकायदा को फिर से खड़ा कर रहा है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमज़ा बिन लादेन के इस ऑडियो को अल क़ायदा को फिर से खड़ा करने की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है। अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी कमांडो ने 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था। ओसामा के मारे जाने के बाद से अल कायदा का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है।

अल कायदा के नए चीफ अल-जवाहिरी ने पिछले साल अगस्त में दुनिया से हमज़ा से परिचय कराया था। जवाहिरी का एक आडियो टेप सामने आया था जिसमें हमज़ा को संगठन की नई आवाज़ बताया गया था। टेप में हमज़ा ने ब्रिटेन समेत कई पश्चिम देशों पर हमले की धमकी भी दी थी।

ये है हमज़ा
हमज़ा ओसामा बिन लादेन की तीसरी बीवी खैरिया सबर का बेटा है जिसका जन्म 1991 में हुआ था। सितंबर 2001 में अमेरिकी हमले (9/11) के समय हमज़ा की उम्र सिर्फ दस साल थी। 2003 में दावा किया गया था कि वह घायल है और अमेरिकी कब्जे में है लेकिन यह बात झूठी निकली। 2011 में एबटाबाद में हुए हमले में भी उसके मारे जाने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में पता चला वह ज़िंदा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!