---------

यूपी चुनाव में दिखाई देगा बाबूलाल गौर इफेक्ट: यादव महासभा | Babulal Gour Controversy

भोपाल। मप्र के पूर्व गृहमंत्री को फार्मूला 75 के तहत हटा तो दिया परंतु अब यह कार्रवाई भाजपा के लिए संकट बनती जा रही है। अखिल भारतीय यादव महासभा ने ऐलान किया है कि भाजपा को इस कार्रवाई का खामियाजा यूपी में भुगतान होगा। यादव समाज भाजपा के खिलाफ एकजुट होगा और भाजपा के खिलाफ वोटिंग करेगा। 

अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर से मुलाकात की। गौर से मुलाकात करने के बाद महासभा ने प्रदेश के साथ देशभर में बीजेपी को वोट नहीं देने का ऐलान किया।

जगदीश यादव का कहना है कि बाबूलाल गौर को हटाने की घटना से यादव समाज नाराज है और गौर का मंत्री पद से हटाना समाज का अपमान है। पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर को मंत्री पद से हटाने की घटना से नाराज यादव महासभा ने 2017 में उत्तरप्रदेश चुनाव में बीजेपी के यादव विरोधी चेहरे को पूरी तरह से बेनकाब करने का दावा किया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, समाज के पदाधिकारियों की टीम उत्तर प्रदेश के हर जिले में भ्रमण कर समाज के लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने के लिए अपील भी करेंगे। जगदीश यादव का आरोप है कि बीजेपी समाज के लोगों की उपेक्षा कर रही है। बाबूलाल गौर को हटाने की घटना के विरूद्ध में शीघ्र ही पूरे प्रदेश में यात्रा कर समाज के लोगों को संगठित कर लोकतांत्रिक तरीके से जबाव दिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });