
इससे पहले की इनके ही परिवार का सदस्य कुंए में नीचे उतरता लोगों ने उसे रोककर कुंए में गिरे पिता, पुत्र को बाहर निकाला। जिनकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि कुंए में जहरीली गैस के रिसाव से पिता, पुत्र की मौत हुई है। बहरहाल कटंगी पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही घटनास्थल पहुुंचकर शव को बरामद किया। जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सावंगी में पिता, पुत्र की मौत से गम का माहौल है। परिवार के दो सदस्यों की मौत से पूरे परिवार के आंसु थमने का नाम नहीं ले रहे है। बरसात के दौरान हर वर्ष घटित होती ऐसी घटनाओं के बाद अब इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता पैदा करने की चर्चायें होने लगी हैै ताकि ऐसी घटनाओं की और दुवारा ना हो सके इस मामले में कटंगी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।