
10वीं पर फैसले का इंतजार
लेकिन माशिमं द्वारा कराई गईं 10वीं की पूरक परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। याद दिला दें कि माशिमं ने बाढ़ वाले दिन 10वीं की पूरक परीक्षाएं करा दीं थीं। इस परीक्षा में बारिश में फंस जाने के कारण सैंकड़ों छात्र उपस्थित नहीं हो पाए थे।
माना जा रहा था कि माशिमं शीघ्र ही इस परीक्षा को निरस्त कर मौसम साफ होते ही दोबारा परीक्षा लेगा या फिर बारिश के कारण चूक गए विद्यार्थियों को दूसरा मौका दिया जाएगा परंतु फिलहाल इस संदर्भ में कोई फैसला नहीं हुआ है।